खरगोन में कोरोनावायरस के दो मरिज

 



खरगोन 4 अप्रैल2020। खरगोन तहसील की ग्राम पंचायत आसनगांव में ललित पिता शिवराम कोरोनावायरस केस पाया गया है। अभी हाल ही में ललित विदेश पेरिस से लौटा था।पूरा गांव सील कर दिया गया है डॉक्टरों की टीम व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए हैं समीपस्थ ग्राम गोपालपुरा भी हाई अलर्ट कर दिया गया है घरों में रहें सुरक्षित रहे लाक डाऊन का पालन करें इसी प्रकार से खरगोन नगर के साहकार नगर में सकुर मस्जिद के सामने हाजी नुर मोहम्मद उम्र 49 वर्ष को कोरोनावायरस केस पाया गया जो की दिनांक 26 मार्च को को दिल्ली जमात से लौटा था । जिसमें प्रशासन ने मरीज़ के घर से तीन किलोमीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्र को सील कर दिया गया
खरगोन जिले के कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया की हमने  मरिज के  आसपास के घरों को सील कर दिया है और जनता से अपील की है कि वे साफ सफाई रखें , घरों में से बाहर नहीं निकले।


Comments