खरगोन में आनलाईन क्लास
*अर्थशास्त्र और कम्प्यूटर विषय की ऑनलाइन क्लास, करीब ढाई हजार विद्यार्थियों ने लिया लाभ*
- अभाविप खरगोन के फेसबुक पेज पर एक-एक घंटे की ऑनलाइन क्लास शुरू
खरगोन।
कोरोना वायरस के प्रकोप से ठप जनजीवन के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अनूठी पहल से विद्यार्थियों में हर्ष देखने को मिला है। सोमवार से अभाविप ने कॉलेज के छात्र छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू की। इसके पहले सेशन में पीजी कॉलेज प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बीए द्वितीय वर्ष के अर्थशास्त्र विषय के राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियों के उद्देश्य, उपकरण और इनमें परस्पर सम्बन्ध के बारे में बताया। अभाविप के खरगोन विभाग संयोजक सचिन पाठक ने बताया कि सुबह करीब 9.50 पर प्राचार्य एबीवीपी खरगोन के पेज पर ऑनलाइन आए। देखते ही देखते सैकड़ो विद्यार्थियो ने इस पेज से जुड़कर पढ़ाई की। इस दौरान करीब 2 हजार 400 यूज़र्स ने इसका लाभ लिया। वहीं दूसरे सेशन में शाम 5 से 6 बजे तक शासकीय कन्या महाविद्यालय के कम्प्यूटर विज्ञान के सहायक प्राध्यापक मनीष रघुवंशी ने आगामी परीक्षाओ को दृष्टिगत कर विषय की व्यापक तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि विषयवस्तु पर केंद्रित टॉपिक के साथ ही प्रोग्रामिंग सिंटेक्स तथा प्रोग्राम्स उदाहरण देकर प्रश्न पत्र हल करे, ताकि अच्छा परिणाम प्राप्त हो सके। उन्होंने बीएससी, बीसीए, एमसीए में प्रचलित सी- लैंग्वेज के अंतर्गत अल्गोरिथम, फ्लोचार्ट, डिसिश मेकिंग स्टेटमेंट, लूप, ऐरे, फंक्शन आदि विषय पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी।
*आज हिंदी और वनस्पति विषय की लगेगी क्लास*
अभाविप के जिला संयोजक बंटी मालवीय और ई-एबीवीपी प्रमुख अभिषेक राठौड़ ने बताया कि ऑनलाइन क्लास के तहत मंगलवार को हिंदी भाषा-साहित्य और वनस्पति शास्त्र से जुड़े बिंदुओं पर बताया जाएगा।
मंगलवार को ये एक्सपर्ट लेंगे क्लास
प्रथम
सुबह 10.30 से 11.30 तक
डॉ. शम्भूसिंह जी मनहर
(प्राध्यापक शा. स्नातकोत्तर महा. खरगोन)
विषय - हिंदी भाषा एवं साहित्य
द्वितीय
शाम 5 से 6 तक
कु. यामिनी जी कानूनगो
(प्राचार्य के.के. कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल खरगोन)
विषय - वनस्पति शास्त्र बीएससी द्वितीय वर्ष
*एचआरडी मंत्रालय को ट्वीट कर बताया नवाचार*
अभाविप खरगोन के ऑनलाइन क्लासेस के नवाचार को संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने भी सराहा। पाठक में बताया कि अभाविप को राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने इकाई के इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए एचआरडी मंत्रालय को ट्वीट कर लॉक डाउन के दौरान देशभर में इस तरह की पहल करने के लिए अवगत कराया है
Comments
Post a Comment