खरगोन में 21 लोगों को धारा 151 उल्लंघन करने पर जेल भेज,,,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार



  1. *लॉकडाउन के उल्लंघन पर पुलिस हुई सख्त,*


    *बेवजह घुमने वालों पर कार्यवाही।* 


    *21 को धारा 151के उल्लंघन में जेल भेजा*



     *कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन ना करने पर कसा शिकंजा*


    *खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वन पर प्रदेश में 3 मई तक का लॉकडाउन का आदेश पीएम मोदी की तरफ से दिया गया है। किराना की दुकानों के अलावा सड़को पर लोग आपस में बात करते हुए देखे गए। जिसके चलते पुलिस को सख्त कदम उठाना पड़ा। बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई।*


    *धारा 144 ओर कर्फ्यू का उल्लंघन ।*


    *खरगोन में धारा 144 एवं कर्फ्यू लागू है और किसी को बिना कार्य के घर से बाहर निकलने पर रोक लगी है। लेकिन लॉकडाउन में कुछ युवक सड़क पर घूम रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। सभी को लाइन पर खड़ा कर पहले उनसे घर से बाहर आने का कारण पूछा। जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उन्हें थाने पर लाकर बैठाया। जहाँ पर सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया सभी को थाने के बाहर प्रांगण में दूर दूर बैठाया गया।*


    *टीआई ललित सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश का पालन  न करने पर जिन लोगां ने नियमो का उल्लंघन किया है उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए 2 दिनों में 143 लोगो पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत एफआईआर कराई गई है एवं 21 लोगो को धारा 151 के तहत जेल भेजा गया है । सरकार के जो निर्देश है उनका पुलिस पूरी तरह से पालन कर रही है। लोगों से अपील की वह घरो पर रहें और कोरोना से बचें और दूसरे को बचाएं।*


    *एस पी ने की है अपील ।*


    *एसपी सुनील पांडे ने कहा कि इस समय लोग अपने घरों में रहें। बहुत जरूरत के समय ही अपने घरों से निकलें। आप अभी सचेत हो जाएंगे तो भविष्य में एक बड़ी विपदा से बच जाएंगे। जरूरी सामान एवं मेडिकल दवाई आदि की खरीदारी के लिए बाहर निकलें लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि एक जगह पांच से अधिक लोग खड़े न हों। बिना मास्क के घर से बाहर नही निकले एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे।*


    *उल्लंधन करने वालो को खालसा फौज ने थाने में कराया लंगर ।*


    *लॉक डाउन के 27 वे दिन भी खालसा की फौज के द्वारा जन सहयोग से गुरु का अटूट लंगर तैयार किया गया । खालसा की फौज के सेवादार परविंदर सिंह चावला( राजू) ने बताया कि आज पुलिस थाने में कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों को खालसा फौज के द्वारा लंगर ग्रहण करवाया गया आज के लंगर में मीठे चावल,दलिया ,टिंडे आलू की सब्जी ,एवं रोटी की सेवा नगरपालिका के माध्यम से सेवादारों के द्वारा वितरित की गई खालसा की फौज के द्वारा जिन जगहों पर जाकर सेवा की जाती है आज भी नियमित रूप से वहां पर सेवा की गई ।*




Comments