खरगोन लॉकडाउन के चलते सरकारी जमीन पर कब्जा किया,,,,,, लोक जाग्रति समाचार
*लाक डाउन के चलते सरकारी जमीन पर कब्जा किया।*
*खरगोन : मध्य प्रदेश के तहसील झिरन्या जिला खरगोन में ग्राम टोकनबेड मैं कोरोना वायरस के चलते हुए और लांकडाउन महामारी को देखते हुए एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर कब्जा करना चाहा जिसका नाम दरोगा रावत पिता नवलसिंग जिसे गांव के लोगों ने उसे सरकारी जमीन पर ट्रैक्टर से हल को चलाते हुए देखा तथा उस जमीन को साफ सुथरा किया गया कब्जा करने के लिए जब गांव वालों ने उस व्यक्ति से पूछा जमीन किसकी है तो उसने कहा कि यह जमीन मेरी है । गांव वालों ने बताया की जो उपस्थित गांव वाले भील समाज अध्यक्ष भीमसिंग दांगौडे उपाध्यक्ष पंढरी पेण्डारे गांव के चौकीदार दगड़ू पेण्डारे एवं जयस झिरन्या ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेश मोरे दिनेश आदि उपस्थित थे उन्होंने बताया की जमीन किसकी नहीं है वहां के लोगों ने बताया कि यहां जमीन बहुत प्राचीन है जिसमें वृद्ध बूढ़े के मृत्यु के बाद शव को दफनाया जाता है बताया जाता है कि जो इसे कब्जा कर रहा है वह जमीन कब्रिस्तान है भील समाज की गांव वालों ने बताया कि लांकडाउन के कारण कोई व्यक्ति बाहर नहीं आ रहा है इसलिए उसने इसका फायदा उठाया जिससे कोई शासन प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है इसकी शिकायत गिनतीबाई अब्दुल सरपंच की पर बताया जाता है कि सरपंच ने ध्यान नहीं दिया फिर बाद में गांव वालों ने एकजुट होकर शीतल प्रजापत पटवारी को सूचना दी पटवारी ने जमीन पर कब्जा करने वाले व्यक्ति से फोन पर बात की उनका कहना है कि यह जमीन हमारी है जब पटवारी ने पूछा इस जमीन के कागजात बताओ अगर आपकी जमीन हो तो पावती तब दरोगा रावत ने पटवारी से बोला हमारे पास कोई कागज नहीं है तो पटवारी ने उसे कहा कि इस जमीन पर आपका हक नहीं है पर गांव वालों ने बोला के पटवारी के बात करने के बावजूद भी वह मान नहीं रहा वह उस जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है गांव वाले का कहना है कि इस जमीन पर शासन को ध्यान देना चाहिए तथा इस जमीन को कब्रिस्तान रहने दे अगर इस जमीन पर कोई कब्जा करता है तो हम मृत्यु के शव को कहां दफनएंगे ।*
Comments
Post a Comment