खरगोन,,,,,कोरोना को हराकर आज घर पर लौटेंगे बड़गांव का मनोज

कोरोना को हराकर आज घर लौटेगा बड़गांव का मनोज।


*खरगोन :  17 अप्रैल( संवाददाता) ग्राम बड़गांव के निवासी मनोज कुशवाह को खरगोन से कोरोना संक्रमित होने के बाद इंदौर रेफर किया गया था। आज इंदौर से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज किया गया है।  ग्राम बड़गांव के लिए खुशखबरी कोरोना जैसी बीमारी से लड रहे मनोज चौधरी जो आप पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं । भगवान उनको स्वस्थ रखें और उनके परिवार को भी स्वस्थ रखें कोरोना जैसी बीमारी को हराकर लौट रहा है पूरे गांव के लिए एक खुशी की खबर है।(देवेन्द्र मोरे)




  • अधेड़ ने फांसी लगाई
    भगवानपुरा तहसील के ग्राम काबरी के रमेश पिता कड़वा जाति बारेला उम्र 45 वर्ष ने 
    जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।भगवानपुरा थाना प्रभारी ने बताया की  हम जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही मालूम पड़ेगा और उसके परिवार वालों से बात करने के बाद ही हम नतीजे पर पहुंचेंगे फिलहाल हमने मर्ग कायम कर( देवेन्द्र मोरे)



  •  


Comments