खरगोन जिले में एक मरीज कोरोनावायरस से संक्रमित



  • खरगोन 13 अप्रैल 2020/ सोमवार को इंदौर लेब से 2 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 1 कोरोना से संक्रमित व 1 नेगेटिव है। सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी ने बताया कि पिपल्या बुजुर्ग के एक परिवार के भेजे गए सैंपल में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसकी जांच नेगेटिव पाई गई है। जबकि सनावद से लगे बडूद की 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बडूद निवासी महिला सनावद से 7-8 अप्रैल की मध्यरात्रि रात्रि 12.30 बजे सनावद से रेफर होकर जिला अस्पताल में एडमिट किया गया था और प्रातः डॉक्टरों ने जांच की। जांच के बाद 8 अप्रैल शाम को महिला को इंदौर रेफर किया गया। संक्रमित रिपोर्ट आने के बाद उनके निवास स्थान पर एक दल भेज दिया गया है और उनके परिवार के सदस्यों के सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में बाहर से आने वाले 20 यात्री बढ़े है। अब ऐसे 17392 यात्री हो गए है। जिला चिकित्सालय से सोमवार को 67 सैंपल भेजे गए है। अब तक जिले से 434 सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए है। अब जिले में कुल 17 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है, जिनमें से 3 की मृत्यू तथा 2 स्वस्थ्य हो चुके है। वहीं 127 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जबकि 290 की रिपोर्ट अब भी अप्राप्त है। जिले में कुल 8 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है।


Comments