Skip to main content
खरगोन जिले की तहसील गोगावा में कर्फ्यू,,,, लोक जाग्रति समाचार
==============
खरगोन 16 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा से उत्पन्न खतरे को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्यहित के लिए खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोद ने 16 अप्रैल दोपहर 1 बजे से 20 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक तत्काल प्रभाव से गोगांवा व शाहपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू के आदेश लागू कर दिए है। किसी भी व्यक्ति को गोगांवा व शाहपुरा सीमा क्षेत्र में स्थित सड़कों पर सार्वजनिक स्थानों, मार्गों अथवा अन्य किसी भी स्थल पर एकत्रित होने, खड़े होने या यातायात के कोई भी साधन का उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध कर दिया गया है। कर्फ्यू के आदेश में नगरीय निकायों में निवासरत रहवासियों को निर्देश दिए कि वे अपने घरों में ही रहे, ताकि सोशल डिस्टेंडिंग का पालन किया जा सके। एसडीएम श्री गेहलोद ने कर्फ्यू के आदेश में छूट के भी प्रावधान किए है। कर्फ्यू के आदेश में छूट का प्रावधान केवल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लगे अमले के लिए किए गए है।
==============
छूट के प्रावधान इन पर होंगे लागू
==============
कर्फ्यू के आदेश में एसडीएम श्री गेहलोद ने व्यवस्थाओं व सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगे व्यक्तियों को प्रदान की है। उनमें शासकीय अथवा निजी चिकित्सा संस्था एवं उनमें कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी व अन्य अमले, पुलिस बल, नगर पालिका, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, विद्युत मंडल, इंटरनेट टेलीकॉम सर्विस प्रोवाईडर, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,किसी तरह की एंबुलेंस सेवा, लोक शांति अथवा शासकीय कार्य संपादित करने वाले नियुक्त अधिकारी व कर्मचारीगण, आवश्यक वस्तुओं की घर पहुंच सेवा, होम डिलेवरी में लगे कर्मचारियों तथा रसोई गैस सिलेंडर वितरण व्यवस्था को ही छूट प्रदाय की गई है।
Comments
Post a Comment