खरगोन जिले की तहसील गोगांव नगर में जानें सभी मार्ग सील ,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार



  • खरगोन 17 अप्रैल 2020/ स्वामी विवेकानंद सभागृह में रोज की तरह प्रातः 10 बजे जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने गोगावां को जाने वाले सभी मार्ग को सील करने की बात रखी। समुह के अध्यक्ष कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि जब तक गोगावां का पूरा सर्वे नहीं हो जाता, तब तक न तो किसी को गोगावां आने दिया जाएगा और नहीं किसी को वहां से बाहर जाने दिया जाएगा। गोगावां की चारों दिशाएं सील करने के निर्देेश दिए। वहीं यदि अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन जैसे आईसर या ट्रक गुजरते है, तो उन्हें पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद ही नगर से गुजरने दिया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, डिस्ट्रीक कमांडेट एमके लश्करी, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, ओम पाटीदार, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन एवं अलताफ आजाद उपस्थित रहे।
    ===============
    खरगोन में कोई भी भूखा न रहें
    ===============
    बैठक में विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि खरगोन में कोई भी जरूरतमंद नागरिक भूखा न सोएं। इसके लिए हमें हर तरह से प्रयास करने है। नगर पालिका अपनी तरफ से पूरे प्रयास कर रही है। खासकर कंटेनमेंट एरिया में दल बनाकर भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएं। बैठक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. अजय जैन ने निजी डॉक्टरों को बीमा सुरक्षा कवच की बात रखी। इस पर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की लड़ाई में लगे हुए समस्त स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी तथा अन्य अमले को यदि उनके साथ अनहोनी होती है, तो सरकार द्वारा 50 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी। हालांकि ईश्वर करें ऐसी अनहोनी की स्थिति न आएं। यदि फिर भी ऐसी घटना होती है, तो संबंधित परिवार को तुरंत राशि प्रदान की जाएगी।


Comments