खरगोन जिले के थानों पर लाकडाउन का उलंघन करने प्रकरण दर्ज



  • खरगोन 13 अप्रैल 2020/ प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर गत रविवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद डाड द्वारा गत 19 मार्च को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे, जो अब तक लागू है। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने बताया कि 12 अप्रैल रविवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19 आरोपियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं अन्य अधिनियम की धाराओं में कार्यवाही की गई। रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव से काबरी थाना भगवानपुरा बिना अनुमति के आने पर थाना भगवानपुरा में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 8 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसी प्रकार इंदौर से बिना अनुमति के खरगोन आने पर खरगोन थाना में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। इसके अलावा थाना मेनगांव में 3 अपराध पंजीबद्ध कर 7 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 दो पहिया वाहन जब्त किया गया। थाना महेश्वर में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 2 आरोपी तथा भीकनगांव थाने में 1 अपराध पंजीबद्ध कर 1 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 दो पहिया वाहन जब्त किया गया।


Comments