खरगोन जिले के समाचार,,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार
अब तक जिले में 39 पॉजिटिव व 311 नेगेटिव
खरगोन 18 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में कुल 39 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि 311 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिले से अब तक 685 सैंपल भेजे जा चुके है जिनमें से 329 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। पिछले 24 घंटे में 8 पॉजिटिव सैंपल प्राप्त हुए है। वहीं 48 नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई तथा 50 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इसी तरह 55 अन्य स्थानों से आने वाले व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन किया गया है, जिनकी संख्या अब 17707 तक पहुंच गई है। कोरोना से 3 की मृत्यू तथा 3 स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे है। जिले में कुल कंटेनमेंट एरिया 11 घोषित है।
शुक्रवार देर रात्रि को प्राप्त हुई 8 पॉजिटिव रिपोर्ट
गत शुक्रवार देर रात्रि को इंदौर लेब से रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। इस रिपोर्ट में खरगोन शहर के 8 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए है। सीएमएचओ श्री दिव्येश वर्मा ने बताया कि शहर के काजीपुरा क्षेत्र की दो महिलाएं कोरोना से संक्रमित पाई गई है। इनमें एक महिला 75 और एक 28 वर्षीय महिला है। वहीं साहकार नगर में दो 26 वर्षीय महिला व 16 वर्षीय पुरुष, अमन नगर में तीन 35 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, बोहरा बाखल में एक 71 वर्षीय वृद्ध संक्रमित पाएं गए है। जांच रिपोर्ट प्राप्त प्राप्त होने के बाद कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मरीजों के निवास स्थानों से 3 किमी के दायरे में कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है।
---------------
किसान सभी स्थानों की उपज एक केंद्र पर बेच सकेगा
खरगोन 18 अप्रैल 2020/ गेहूं उपार्जन को लेकर खाद्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार अब किसानों को एक ही स्थान पर अपनी पूरी उपज बेचने की पात्रता होगी। आगामी 3 दिनों तक किसानों को सभी रकबे मिलाकर गेहूं विक्रय एक स्थान पर करने की पात्रता है, लेकिन मेसेज में कम मात्रा लाने के लिए जिक्र किया है, तो भी किसान वास्तविक रकबे की पूरी उपज बेच सकेगा। इसके पश्चात किसानों को प्रत्येक खसरे वाले उपार्जन केंद्र से मेसेज भेजे जाएंगे। यदि किसान एक स्थान पर संपूर्ण उपज विक्रय करना चाहता है, तो पात्रता रहेगी। इसलिए आगामी 2 से 3 दिवस में एसएमएस प्राप्त करने वाले किसान संबंधित केंद्र में ही उपज लेकर आएंगे। कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सभी किसान आवश्यक सोशल डिस्टेंडिंग एवं मास्क आदि का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे। कोई भी किसान बिना एसएमएस प्राप्त किए उपार्जन केंद्रों पर उपज नहीं लेकर आएंगे।
---------------
शनिवार को खरगोन में लुढ़का तापमान
खरगोन 18 अप्रैल 2020/ खरगोन में शनिवार को तापमान फिर लुढ़क गया है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को 1.4 डिग्री कम तापमान रहा। मौसम वैद्यशाला तहसील कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खरगोन में 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री रहा। गत शुक्रवार 17 अप्रैल को खरगोन में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था।
---------------
Comments
Post a Comment