खरगोन जिले के आबकारी अधिकारी निलंबित



  • खरगोन जिला आबकारी अधिकारी पराक्रमसिंह चंद्रावत को किया निलंबित । एसडी रिछारिया उपसचिव मध्यप्रदेश वाणिज्यक विभाग भोपाल ने निलंबित के दिए आदेश । मदिरा दुकानों के निष्पादन उपरांत निविदादाता द्वारा निर्धारित धरोहर राशि समयावधि में जमा नही कराए जाने में लापरवाही के चलते किया निलंबित ।


    इधर *हर्षवर्धन राय* सहायक आबकारी आयुक्त संभागीय उड़न दस्ता इंदौर को *सहायक आयुक्त कार्यालय खरगोन* में आगामी आदेश तक कार्य किये जाने हेतु किया आदेशित । राजेश  बहुगुणा आबकारी आयुक्त भोपाल ने दिए आदेश 




Comments