खरगोन ,,,,,,,,चार साल की मासूम बच्ची अपहरण

 


खरगोन  17 अप्रैल ( कन्हैया मोरे )जिले के बिष्टन थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर निवासी चार साल की मासूम बच्ची घर के पास खेल रही थी तभी आरोपी पास ही रहने वाला रवि पिता उदिया उम्र 22 वर्ष बच्ची को ग़लत नियत से उठा कर जंगल में ले गया बच्ची की रोने की आवाज सुनाई आसपास के लोगों दौड़े आरोपी भाग गया थाने से एस आई डी एस सोलंकी ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 363,366बी में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया


Comments