खंडवा जिले के ग्राम बांगरदा में बीमार मिले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली


  • बांगरदा मे बीमार मिले व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिली 
    गलत नाम बताकर बीमार कर रहा था भ्रमित 
    हमीद नही सुनिल था सही नाम 
    पुलिस ने छानबीन की तो नर्मदानगर का निकला
    मूंदी (तरूण गुप्ता )
    🔷🔷🔷🔷🔷🔷
     ग्राम बांगरदा मे मंगलवार रात मे बीमार अवस्था मे मिले व्यक्ति की कोरोना जांच सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव मिली है बीएमओ डा0 रामकृष्ण इंगले ने यह जानकारी दी है । समूचे क्षेत्र मे इस पीडित की जांच रिपोर्ट का लोगो को बेसब्री से इन्तजार था !
         गौरतलब है कि बीतेमंगलवार रात मे सर्दी खासी बुखार से पीडित व्यक्ति बांगरदा मे यात्री प्रतीक्षालय मे मिला था । उसको तेजी से खासता देख ग्रामीण भी यहां इकटठा हो गये थे । सरपंच दशरथ मामा की सूचना पर पुलिस अधिकारी ओैर स्वास्थ्य अधिकारी मौके पर पहुचे थे । बीमार व्यक्ति ने सरपंच सहित ग्रामीणो के समक्ष ही अधिकारियो को अपना नाम हमीद मंसूरी बताया था  । उसने यह भी बताया था कि मै सतवास के पास एक गांव का रहने वाला हू इस बीमार शख्स ने ग्रामीणो के समक्ष ही खुद को रानीपुरा मे एक धार्मिक स्थल के पास भीख मांगना बताया था । इससे गांव मे काफी हडकम्प मचा था । बाद मे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अफसरो ने बेहद ज्यादा खांसी के शिकार युवक को खण्डवा जिला चिकित्सालय भिजवा दिया था । बताया जाता है कि इस बीमार युवक का सेम्पल भी जांच के लिये स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल भेजा था  । इस बीच पुलिस ने बांगरदा मे मिले बीमार युवक की छानबीन की तो पता चला कि  यह नर्मदानगर का निवासी था दो साल से यह नर्मदानगर मे निवासरत नही था नर्मदानगर के रहवासियो ने बताया कि यह समय समय पर स्थान बदलकर अलग अलग गांव तथा शहरो  मे घुमता  रहा है । नर्मदानगर आने के पहले यह इन्दौर से लौटा था । यह भी पता चला है कि यह भिक्षावृति कर पेट भरता था  । बांगरदा मे बीमार हालत मे मिलने के पहले यह नर्मदानगर पहुचा था तथा स्थानीय रहवासियो से खाना मांगते देखा गया था । नर्मदानगर मे इसके  भाईयो ने भी इसको  चलता कर दिया था । नर्मदानगर मे इसकी मूवमेंट थी इस कारण नर्मदानगर वासियो को  सुनिल की कोरोना जांच रिपोर्ट क्या निकलकर आती है इसपर निगाहे बनी हुई थी  । उधर थाना मूंदी के टीआई  अंतिम पंवार  ने बताया कि बांगरदा मे मिले व्यक्ति की शिनाख्त नर्मदानगर के सुनिल पिता रतन के रूप मे हुई थी  । बांगरदा मे बीमार हालत मे मिले सुनिल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव मिलने से क्षेत्र के लोग राहत की सांस लेंगे ।


Comments