केंद्रवार 3-3 किसानों को एसएमएस होंगे, 15 से होगा गेहूं उपार्जन


खरगोन 11 अप्रैल 2020/ रबी विपणन वर्ष 2020-21 समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 अप्रैल से प्रारंभ होगा। गेहूं उपार्जन के संबंध में खाद्य नागरिक आपूर्ति संचालक अविनाश लवानिया ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र लिखा है। पत्र में गेहूं उपार्जन की पूरी प्रक्रिया विधि बताई गई है, जिसमें कहा गया है कि गेहूं उपार्जन के दौरान कोविड-19 के लिए पूर्व में स्वास्थ्य विभाग व शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए। गेहूं उपार्जन में किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंडिंग प्रभावित न हो, इसके लिए प्रतिदिन केंद्रवार 3-3 किसानों को एसएमएस किए जाएंगे। जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त हुआ है, केवल उन्हीं से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन किया जाएगा। सहायक खाद्य आपूर्ति भारतसिंह जमरे ने बताया कि 1925 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन जिले के 70 केंद्रों पर प्रारंभ होगा। इन 70 केंद्रों में 20 केंद्र गोदाम स्तरीय, 4 मंडी स्तरीय और शेष 46 संस्था (सोसायटी) स्तरीय बनाए गए है। जिले में कुल 39995 किसानों का पंजीयन हुआ है। खाद्य विभाग द्वारा सभी संस्थाओं को निर्देश दिए गए है कि जिन किसानों को एसएमएस प्राप्त हुए है, केवल उन्हीं से गेहूं खरीदा जाएं और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि उपार्जन केंद्र पर एक समय में अत्यधिक संख्या में किसान उपस्थित न हो।


Comments