कंटेनमेंट क्षेत्र की गतिविधि पर कलेक्टर व एसपी मोबाईल पर देख सकेंगे
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक हुई संपन्न
==============
खरगोन 27 अप्रैल 2020। खरगोन के कोरोना संक्रमण क्षेत्र (कंटेनमेंट एरिया) पर निगरानी के लिए नगर पालिका को निर्देश दिए गए कि कंटेनमेंट एरिया में लगाए गए कैमरें का फीड कंट्रोल रूम के अलावा मोबाईल पर भी करें। इस क्षेत्र में होने वाली गतिविधि पर नजर रखते हुए तुरंत कार्यवाही करने में सहुलत होगी। इसके अलावा लोगों की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र में और क्या उपाय किए जा सके, इसका भी आंकलन कर सकेंगे। इस क्षेत्र में कैमरों की संख्या बढ़ाते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के मोबाईल पर फीड देने के निर्देश कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में दिए। बैठक में सदस्यों ने कहा कि हम खरगोन हॉटस्पॉट क्षेत्र में है। इसलिए हमें ज्यादा सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इसके अलावा खरगोन चारों तरफ ऐसे क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है, जो कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्र माने जाते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, डिस्ट्रीक होमगार्ड कमांडेट एमके लश्करी, सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, जन अभियान परिषद के विजय शर्मा, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. अजय जैन, सचिव शैलेष महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता ओम पाटीदार, रोटरी क्लब के जेसी पालीवाल, उद्योगपति कल्याण अग्रवाल, डॉ. निशांत महाजन, अमित महाजन एवं डॉ. रेवाराम कोसले उपस्थित रहे।
==============
अस्पताल में होगी तीनों समय बैठक
==============
बैठक में सदस्यों ने जिला अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वार्ड और वहां तैनात किए गए अमले के समन्वय और पल-पल की जानकारी के अलावा आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर सिविल सर्जन द्वारा प्रतिदिन बैठक करने की बात कहीं। इस पर विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि अस्पताल में समय-समय पर ड्यूटी अनुसार डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ आते है। इसलिए तीनों समय बैठक हो, जिसमें अस्पताल में लगाई गई ड्यूटी, आपसी समन्वय व तत्कालीन मसलों पर चर्चा कर आगामी योजना तय करने पर 10-10 मिनट की बैठक होनी चाहिए। कलेक्टर श्री डाड ने सदस्यों की इस बात से सहमत होते हुए तीनों समय बैठक करने का निर्णय लिया है। वहीं जिला अस्पताल में दो अन्य वेंटिलेटर लगाने के लिए सेंटरलाईन की तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया।
==============
खरगोन आने व जाने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
==============
राज्य शासन द्वारा अन्य राज्यों व जिलों में फंसे मजदूरों सहित अन्य नागरिकों को लाने व डेटाबेस तैयार करने के लिए जिला पंचायत कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां जिले के निवासी व अन्य जिलों में रहने वाले नागरिक कंट्रोल रूम के नंबर 07282- 232880 पर फोन कर जानकारी दे सकते है। वहीं वे लोग जो लॉकडाउन के कारण रूके हुए है तथा अपने संसाधनों से अपने निवास स्थान पर आना चाहते है, वे www.mapit.gov.in.covid-19 पर अपना आवेदन कर सकते है। ई-पास संबंधित जिलों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश के बाहर रूके नागरिक अगर अपने संसाधन से प्रदेश में आना चाहते है, तो वे भी पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते है। यह व्यवस्था इंदौर, भोपाल व उज्जैन में नहीं दी जा सकेगी।
Comments
Post a Comment