कंटेनमेंट एरिया सहित 3 अन्य गांवों का किया सर्वें
खरगोन 06 अप्रैल 2020/ कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष आरआरटी दल और सर्वें दल का गठन किया गया है। विशेष आरआरटी दल सैंपल लेने का कार्य कर रही है, तो सर्वें दल सर्वें कर स्क्रीनिंग का कार्य करने में जुटी है। ऊन बीएमओ डॉ. विरेंद्र पंवार ने बताया कि आसनगांव में संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हो जाने के बाद 11 सर्वें दल बनाए गए। इनमें एमपीडब्ल्यू, आशा और एएनएम शामिल है। आसनगांव से लगे 3 अन्य गांवों में पहुंचकर स्क्रीनिंग की गई। यहां 454 घरों में 2395 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। यह सर्वें कार्य नारायणपुरा, किशनपुरा व रामपुरा में किया गया है। सोमवार को एक बार पुनः दल पहुंचकर फालोअप लेने भी गए है।
Comments
Post a Comment