जिले में 3 एपीसेंटर घोषित, अब तक जिले में 3 कोरोना से संक्रमित मरीज
खरगोन 04 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस की दस्तक अब जिले में बढ़ गई है। 1 अप्रैल के बाद 4 अप्रैल शनिवार को जिले में 2 और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त होते ही खरगोन शहर के साहकार नगर और शहर से 15 किमी दूर स्थित आसनगांव में 1-1 एपीसेंटर घोषित किए गए है। इन दोनों ही एपीसेंटर की परीधि के 3 किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। वहीं इस क्षेत्र से लगे 5 किमी की परीधि को बफरझोन घोषित किया है। शनिवार सुबह रिपोर्ट प्राप्त होते ही कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट के सेक्शन 71(2) के तहत कलेक्टर को प्राप्त अधिकार के तहत धारा 71(1) एवं 71(2) से प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किया गया है। शहर के कंटेनमेंट एरिया घोषित होते ही शहर के साहकार नगर में कुल 18 दलों का गठन सीएमएचओ द्वारा कर स्क्रीनिंग की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। अब तक यहां के 98 घरों के कुल 587 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 2 सर्दी व खांसी के मरीज पाए गए। उन्हें घर पर ही रहने की सलाह दी गई है। इसी तरह आसनगांव में 11 दलों का गठन किया गया। यहां 68 घरों के कुल 223 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग करते हुए 4 लोग सर्दी व खांसी के मरीज पाए गए। उन्हें भी घर पर ही रहने की सलाह दी गई है।
==============
कंटेनमेंट एरिया में आवागमन बंद
==============
कलेक्टर श्री डाड द्वारा घोषित कंटेनमेंट एरिया को पूर्णतः सील कर दिया गया है। यहां आवागमन प्रतिबंधित है। इस पूरे कंटेनमेंट एरिया के समस्त नागरिकों को होम कोरेनटाईम की सलाह दी गई है। इस कंटेनमेंट एरिया में विशेष आरआरटी टीम जिसमें 1 फिजिशियन के अलावा 1-1 एपीडिमियोलॉजिस्ट, पेथोलॉजिस्ट, माईक्रोबॉयोलाजिस्ट और डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ रखा गया है। वहीं मेडिकल मोबाईल यूनिट भी रखी गई, जिसमें 1-1 मेडिकल ऑफिसर, पेरामेडिकल स्टॉफ, लेब टेक्निशियन और डाक्यूमेंटेशन स्टॉफ रखा गया है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि कोरोना से संक्रमित पाए गए 2 मरीजों को इंदौर रेफर कर दिया गया है। दोनों ही मरीजों को इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है।
==============
45 रिपोर्ट आना अब भी शेष
==============
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार साहकार नगर के मरीज जो जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती था, जिसके सैंपल इंदौर भेजे गए थे। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से मरीज के संपर्क में आए 7 व्यक्तियों के अलावा 11 परिजनों के सैंपल लिए गए है। इसी तरह आसनगांव के मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के पश्चात उनके संपर्क में आए 13 व्यक्तियों के अलावा 4 परिजनों के सैंपल एकत्रित किए गए। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि क्वारेनटाईन में भर्ती मरीज 4, आयसोलेशन में भर्ती मरीज 4, होम आयसोलेशन में भर्ती मरीज 35, आज दिनांक तक लिए गए कुल सैंपल 94, आज लिए गए सैंपल 35, रिपोर्ट आना शेष 45, पॉजिटिव पाए गए मरीज 3, नेगेटिव आए सैंपल 47, कोरोना से मृत संख्या 1, स्क्रीनिंग किए गए कुल मरीजों की संख्या 15198, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या 1724, कंट्रोल रूम पर प्राप्त सूचनाएं 21, सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतें 1354 तथा 1270 शिकायतों का निराकरण किया गया।
Comments
Post a Comment