होम डिलीवरी के पास का गलत उपयोग करने पर 2 दुकानें सील


===========
खरगोन 12 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए थे। उन्हीं आदेशों और नागरिकों की सुविधा व व्यवस्थाओं को देखते हुए होम डिलेवरी के लिए कई किराणा दुकानदारों को होम डिलेवरी करने के लिए छूट प्रदान की गई थी, लेकिन हेल्पलाईन नंबर के अलावा एसडीएम खरगोन के व्यक्तिगत नंबर पर भी दुकान खोलकर सेवा देने की शिकायतें आती रहीं। एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने राजस्व, कृषि मंडी और पुलिस विभाग का दल बनाकर संबंधित दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए। दल में शामिल नायब तहसीलदार मुकेश निगम, मंडी सचिव रामवीर किरार, पुलिस थाना कोतवाली के उप निरीक्षक रणबीरसिंह व पप्पुसिंह मौर्य ने संयुक्त रूप से जांच की। जांच के दौरान सनावद रोड़ स्थित मिठास किराणा एवं नमकीन तथा लक्ष्मी एव्हरफ्रेस दुकानें लॉकडाउन अवधि में पाई गई। दोनों दुकानों को सील बंद कर कार्यवाही की गई है।


Comments