ग्रीष्मकालीन अवकाश में किया संशोधन, 1 मई से 7 जून तक रहेगा


खरगोन 23 अप्रैल 2020/ शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिए 1 मई से 9 जून तक के लिए घोषित किया गया था। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण अध्यापन कार्य दिवस प्रभावित हुए है, इसको दृष्टिगत रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि संबंधी आदेश को संशोधित करते हुए विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए 1 मई से 7 जून तक नियत किया जाता है। इस आशय के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव केके द्विवेदी ने जारी किए है। उन्होंने बताया कि यदि विद्यार्थियों द्वारा इस बीच कोई ऑनलाईन अध्यापन गतिविधियां प्रारंभ की गई हो अथवा यदि वे ऐसी गतिविधियां प्रारंभ करना चाहे, तो लॉकडाउन/ग्रीष्मावकाश के दौरान इन्हें जारी/प्रारंभ कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाईन अध्यापन के लिए अभिभावकों तथा छात्रों पर इस संबंध में किसी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा तथा कोई अतिरिक्त फीस प्रभारित नहीं की जाएगी।


Comments