गत रात्रि की दो सूची में 6 पॉजिटिव, 40 नेगेटिव
खरगोन 23 अप्रैल 2020/ गत बुधवार देर रात्रि में अलग-अलग समय में दो रिपोर्ट वायरोलॉजी लेब इंदौर से प्राप्त हुई। रिपोर्ट में 6 नए मरीज पॉजिटिव तथा 40 नेगेटिव पाए गए। अब जिले में कुल 51 पॉजिटिव मरीज हो चुके है। इनमें 7 मरीज स्वस्थ्य होकर लौटे है और 5 की मृत्यू हो चुकी है। वहीं 127 सैंपल की रिपोर्ट अभी भी आना शेष है। अब तक जिले में कुल 705 सैंपल भेजे गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के माध्यम से बताया कि होम कोरेनटाईन में रखे गए 155 व्यक्तियों ने अवधि पूर्ण कर ली है। इस तरह होम कोरेनटाईन में 17911 व्यक्ति है। जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों को भर्ती किया गया है। अब यहां कुल 70 मरीज भर्ती है। जिले में अब कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए है व 4 प्री-ज्यूमटिव पॉजिटिव मरीज है।
===========
6 नए मरीजों ने नहीं किया लॉकडाउन का पालन
===========
गत रात्रि जारी हुई सूची में जिले के 6 नए मरीज पॉजिटिव सामने आए है। यह सभी मरीज पूर्व में संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आने के कारण ही संक्रमित हुए है। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि 6 नए मरीजों में 3 गोगावां के शाहपुरा के निवासी है। इसमें शाहपुरा की 68 वर्षीय महिला, 16 वर्षीय बालक व 14 वर्षीय बालिका एक ही परिवार के है, जो पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए है। ठीबगांव के 28 वर्षीय युवक जो गोगावां में पूर्व से संक्रमित हुए परिवार के संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव हुए है। इनके अलावा कसरावद के वार्ड क्र.2 की 24 वर्षीय युवति भी इनके क्षेत्र में पूर्व में संक्रमित हुए मरीजों के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुई है। वहीं गुलाब नगर के 28 वर्षीय युवक की हिस्ट्री भी पूर्व से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण हुई।
Comments
Post a Comment