ड्यूटी करने वाले अधिकारी/कर्मचारी के परिवारों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के निर्देश
खरगोन 04 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान ड्यूटीरत अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिन नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, वह उनके परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करना सुनिश्चिित करें। अति. पुलिस महानिदेशक ने जारी पत्र में समस्त पुलिस इकाई प्रमुख एवं पुलिस अधीक्षकों से कहा कि ऐसे नोडल अधिकारी अपने जिले में पदस्थ ऐसे अधिकारी व कर्मचारी, जिनके परिवार वाले दूसरे जिले में निवास करते हो, उस जिले के नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर उनके परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करें।
Comments
Post a Comment