धरगांव में 2579 नागरिकों की स्क्रीनिंग की
खरगोन 02 अप्रैल 2020/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार ग्राम धरगांव में अब तक 477 घरों का सर्वें कर 2579 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग में 25 मरीजों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण पाए गए। वहीं ग्राम सुलगांव में 202 घरों का सर्वें कर 1128 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। यहां 10 मरीजों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण प्राप्त हुए। इसके अलावा ग्राम गोगावां में कुल 136 घरों का सर्वें कर 662 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 6 मरीजों में सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण मिले। इन क्षेत्रों में 14 टीमों द्वारा घर-घर जाकर सर्वें कर घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। यह सर्वें कार्य एपीडिमियोलॉजिस्ट डॉ. रेवाराम कोसले और विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. राहुल कामलें द्वारा सर्वें कर रहे दलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे है। नागरिकों को यह सलाह भी दी जा रही है कि सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण पाए जाने पर तत्काल कंट्रोल रूप से संपर्क करें।
==============
28 सैंपल और भेजे गए
==============
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि क्वारेंटाईम में भर्ती कुल मरीज 5, आईसोलेशन में भर्ती मरीज 8, होम आईसोलेशन में 47, आज दिनांक तक कुल सैंपल 54 लिए गए। वहीं गुरूवार को 28 सैंपल और भेजे गए है। इस तरह अब तक कुल 50 सेंपलस की रिपोर्ट आना बाकी है। पॉजिटिव पाए गए सैंपल 1, अब तक नेगेटिव आए सैंपल 4, कोरोना से मृत्यू 1, ओपीडी में कुल मरीजों की संख्या 12654, सर्दी, खांसी व बुखार के मरीजों की संख्या 1739 तथा कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतें 32 है।
==============
लापरवाही पर सीएमएचओ की कार्यवाही
==============
सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों और पर्यवेक्षक की लापरवाही पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि सीएमएचओ डॉ. डावर द्वारा 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुख्यालय पर नहीं रहने तथा 1 पर्यवेक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले संदेश पोस्ट करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
Comments
Post a Comment