डीपीसी ने ई-कंटेंट की सार्थकता जानने हेतु छात्र को लगाया फोन


खरगोन 25 अप्रैल 2020/ कोरोना संक्रमण के कारण बंद हो गए स्कूलों में बच्चों को घर बैठे  ऑनलाइन टीचिंग के लिए राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जनशिक्षा केंद्रवार कक्षावार डीजिलेप वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें रोज़ाना अलग-अलग विषय आधारित ई-कंटेंट शैक्षणिक सामग्री भेजी जा रही हैं। बच्चें अपने घरों में अपने मोबाईल पर न सिर्फ़ रोचक शैक्षिक वीडियोज देख रहे है बल्कि निर्देशानुसार नोट्स भी बना रहे है। ई-कंटेंट की सार्थकता जानने के लिए जिला परियोजना समन्वयक ओपी वनडे ने कसरावद के प्राथमिक विद्यालय नावड़ाटोड़ी के छात्र निखिल से फोन पर बातचीत की। छात्र से प्रश्न भी पूछे। छात्र से संतोषजनक जवाब मिलने पर छात्र एवं प्रधानपाठक भरत नागराज की प्रशंसा की।


Comments