बैंकों से नगद लेन-देन प्रातः 10 से 1 बजे तक


खरगोन 07 अप्रैल 2020/ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी, वृद्धावस्था पेंशन व कई हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों के खातों में राशि आहरित करने वाले नागरिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। क्योंकि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंड बहुत जरूरी है, लेकिन बैंकों से नगद लेन-देन से यह व्यवस्था प्रभावित होने लगी है। मंगलवार को एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत ने लीड बैंक मैनेजर और अन्य बैंकर्स के साथ बैठक की। बैठक के बाद बैंकर्स ने निर्धारित किया कि अब नगद लेन-देन का कार्य केवल प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं, अब समस्त बैंक खाताधारकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि वे बैंक आने से पहले पासबुक पर दिए गए बैंक के नंबर पर एक दिन पूर्व संपर्क कर लें। एलडीएम संदीप मुरूड़कर ने बताया कि कई व्यक्ति केवल पूछताछ के लिए भी बैंक तक आने लगे है। पासबुक पर अंकित शाखा के नंबर पर कॉल करने के बाद ही खाताधारक बैंक पहुंचे। दोपहर 1 बजे के बाद समस्त बैंक का अमला अपने बैंक के अन्य कामों के अलावा कॉल अटेंड कर अगले दिन की व्यवस्था भी बनाने के प्रयास करेंगे। एलडीएम श्री मुरूड़कर ने यह भी कहा कि सभी तरह के हितग्राहियों के लिए यह जरूरी है कि वे एक दिन पहले बैंक को कॉल कर लें। पैसा उनके खातें में ही रहेगा। लेप्स नहीं होगा।


Comments