Skip to main content
बड़वानी जिले में किसानों के साथ मारपीट करने पर राजपुर के एस डी एम को हटाया
राजपुर - (कन्हैया मोरे) नगर में सब्जी बेचने वाले दो किसानों के साथ तीन दिन पहले अधिकारीयों ने की थी मारपीट
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष मंसाराम पंचोली ने बड़वानी एस डी एम को लिखित में शिकायत दी की राजपुर के एसडीएम वीर सिंह चौहान व सीएमओ अखिलेश डोंगरे ने किसानों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए बीस अप्रैल को पेट्रोल पंप के सामने नगर परिषद के कर्मचारियों ने बड़गांव के किसान हेमंत राधेश्याम ,भारत मुकाती व अंकित राजू के साथ गालीगलौज की थी साथ ही तीनों को पाइप से मारा था इससे तीनों के शरीर पर पाइप के निशान उभर आए थे उन्होंने कर्मचारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है मामले में भाकिसं ने कलेक्टर से शिकायत की है कलेक्टर ने गुरुवार देर शाम राजपुर में पदस्थ एसडीएम चौहान को हटाकर संयुक्त कलेक्टर अभयसिंह ओहरिया को जिम्मेदारी दी है इसके पीछे प्रशासकीय दृष्टिकोण कारण बताया है चौहान को कलेक्टोरेट में पदस्थ किया है
Comments
Post a Comment