औसत बिजली खपत वाला बिल ऑनलाईन जारी किया


खरगोन 03 अप्रैल 2020/ वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन की विषम परिस्थिति में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे विद्युत प्रदाय सुनिश्चित किया जा रहा है। सभी मैदानी कर्मी इस कार्य मे जुटे हुए तथा शासन के नियमानुसार 25 प्रतिशत कार्यालयीन कर्मचारी आवश्यक कार्य social distancing बनाए रखा हुआ है। अधीक्षण यंत्री डीके गाठे ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस महीने घर-घर जाकर रीडिंग ना लेते हुए औसत विद्युत खपत का बिल ऑनलाईन जारी किया गया है। सभी उपभोक्ता विभिन्न माध्यम जैसे पेटीएम, फोन-पे, गुगल-प्ले एवं प्रचलित माध्यमों से भुगतान करें। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारसकर ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए उपकेंद्र एवं कार्यालय मे प्रवेश के पूर्व हाथ धोने/सेनेटायजर एवं मास्क की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, जिससे सभी सुरक्षा और सावधानी से कार्य कर सके।
==============
इन नंबरों पर करें संपर्क
==============
अधीक्षक यंत्री श्री गाठे ने बताया कि लॉकडॉउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उपभोक्ता 1912 काल सेंटर पर संपर्क कर सकता है। वहीं खरगोन शहर स्थित कार्यालय के नंबर 07282-231232, बड़वाह में 07280-222132, कसरावद में 07285-231338, मंडलेश्वर में 07283-233449, महेश्वर में 07283-273625 तथा भीकनगांव स्थित कार्यालय में 07288- 223248 नंबरों पर संपर्क कर सकते है। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाएगा।


Comments