अब तक कुल 59 सैंपल लिए, 46 की रिपोर्ट आना शेष
इंदौर से 4 रिपोर्ट प्राप्त हुई, चारों नेगेटिव
=============
खरगोन 03 अप्रैल 2020/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1 अप्रैल को भेजे गए सेंपल्स में से 4 सेंपल्स की रिपोर्ट शुक्रवार को प्राप्त हुई है। प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित हुए धरगांव के मृतक की पत्नी और उनके बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इसी तरह महेश्वर में मृत मरीज के संपर्क में आए लेब टेक्निशियन और जिला चिकित्सालय के एक कर्मचारी की रिपोर्ट भी नेगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं आज दिनांक तक 59 सैंपल लिए गए है। जबकि 46 सेंपल्स की रिपोर्ट आना शेष है। शुक्रवार को कुल 5 सैंपल लिए गए। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि जिस मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उसके संपर्क में आए 3 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए और 2 सैंपल जिला चिकित्सालय आईसोलेशन में भर्ती मरीजों के लिए गए है। शुक्रवार को धरगांव में टीम द्वारा 476 घरों का सर्वें कर 2489 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है। स्क्रीनिंग में 205 पांच वर्ष से कम आयु वर्ग की है तथा 427 पचास वर्ष से अधिक की शामिल है। इसमें 28 सर्दी, खांसी व बुखार के व्यक्ति पाए गए है, जिनका उपचार कर आवश्यक जांच की गई है। उन्हें घर में रहने की सलाह दी गई है और यदि कोई भी परेशानी हो, तो कंट्रोल रूम में संपर्क करने को कहा गया है।
=============
कोरोना हेल्थ बुलेटिन
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में क्वारेंटाईम में भर्ती मरीजों की संख्या 4, आईसोलेशन में भर्ती मरीज 6, होम आईसोलेशन में 35, होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज 51, पॉजिटिव आया सैंपल 1, नेगेटिव आए सैंपल 8, कोरोना से मृतक 1, आयसेलेशन से इंदौर रेफर 1, स्क्रीनिंग किए गए कुल मरीजों की संख्या 15091, सर्दी, खांदी व बुखार वाले मरीजों की संख्या 2132, कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतें 17 तथा सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतें 1242 तथा सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण 1170 है।
Comments
Post a Comment