आज रात्रि में सिर्फ लाईट बंद करे, अन्य वस्तुएं नही
खरगोन 04 अप्रैल 2020/ प्रधामनंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत शुक्रवार को प्रातः 9 बजे देश के नागरिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में नागरिकों से आव्हान किया कि रविवार 5 अप्रैल को रात्रि 9 बजे 9 मिनट के लिए घर में रोशनी करने वाले उपकरण बंद कर घर के आंगन में, दिया, मोमबत्ती, टार्च की लाईट या मोबाईल का फ्लेश लाईट चालू करे। इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नागरिकों से स्वेच्छा से सिर्फ लाईट बंद करने को कहा है। लाईट बंद रखने का आशय सिर्फ रोशनी फैलाने या उजाला करने वाले उपकरणों से है। उन्होंने कहा कि कुछ आशंकाएं व्यक्त की गई हैं कि इससे ग्रीड में अस्थिरता हो सकती है और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, जो विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंचा सकता है। ये आशंकाएं पूरी तरह गलत हैं। सभी नागरिक 9 मिनट के लिए केवल अपने घरों की रोशनी बंद करें। जबकि कम्प्यूटर, टीवी, प्रशंसक, रेफ्रिजरेटर और एसी चालू रहने दे। श्री बारस्कर ने कहा कि अस्पतालों में रोशनी और अन्य सभी आवश्यक सेवाएं जैसे सार्वजनिक उपयोगिताओं, नगरपालिका सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्टेशनों, विनिर्माण सुविधाओं आदि पर रहेगी। सभी स्थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए स्ट्रीट लाईट को चालू रखने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment