3 नोटिस के बाद भी न तो शौचालय बनाया न बनने दिया


खरगोन 23 अप्रैल 2020/ बड़गांव के मनोज रामरतन कुशवाह जो हाल ही में कोरोना से लड़कर इंदौर से स्वस्थ्य होकर लौटे है। उन्होंने उनके घर में शौचालय न बनने की शिकायत करते हुए किसी अखबार के माध्यम से खबर प्रकाशित कराई है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बड़गांव के पंचायत सचिव राकेश पटेल को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि था कि यदि इनकों शौचालय स्वीकृत नहीं हुआ है, तो तुरंत स्वीकृत किया जाएं। पंचायत सचिव बड़गांव ने बताया कि रामरतन कुशवाह को पूर्व से ही स्वच्छ भारत मिशन (एनएलबी) में शौचालय स्वीकृत है। स्वीकृत शौचालय बनाने के लिए पूर्व में 15 फरवरी, 28 फरवरी व 15 मार्च को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इन्होंने न तो खुद शौचालय बनाया और नहीं पंचायत को बनाने दिया। मनोज कुशवाह इंदौर में काम करता है। घर पर उनकी पत्नी संगीताबाई को शौचालय निर्माण के संबंध में बताया गया था, लेकिन उनकी पत्नी द्वारा कहा गया कि उनका घर छोटा व कच्चा है। जब मकान का निर्माण करेंगे, तब शौचालय भी बनवाएंगे। सचिव ने पुनः मनोज को अवगत कराया कि आप अभी भी शौचालय का निर्माण कर सकते है।


Comments