1952 यात्रियों को अन्य जिलें में भेजा जा रहा है
खरगोन 25 अप्रैल 2020/ प्रदेश के विभिन्न जिलों के खरगोन में मौजूद मजदूरों को बस व्यवस्था कर उनके निवास स्थल जिलों में भेजने की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने बताया कि विभिन्न जनपदों से जानकारी लेकर जिले में 1952 मजदूरों को 77 बसों द्वारा उनके निवास स्थलों पर भेजने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। शनिवार को शिवपुरी, मुरैना व अन्य जिलों के मजदूरों को भेजा गया है। गोगावां से 37 ऐसे मजदूरों को भेजा गया है। इसके अलावा जिले की अन्य जनपदों से भी मजदूरों को भेजा गया है।
Comments
Post a Comment