योजना के माध्यम से बुनियादी जरूरत व समस्याओं का किया जाएगा निराकरण


खरगोन 13 मार्च 2020। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों की रोजमर्रा की बुनियादी जरूरत व समस्याओं का समाधान किया गया था। इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए एक योजना तैयार करने का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने समस्त अनुभागों के एसडीएम तथा जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी कर इन बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश जारी किए है। इनमें हेल्थ कैंप और ड्राईविंग लाईसेंस कैंप, बिजली बिल व कनेक्शन के बारे में शिकायत निवारण, निःशक्तजन के लिए प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड के बारे में शिकायत निवारण, भू-पट्टा, ऋण पुस्तिका का विवरण, सफाई अभियान, धार्मिक कार्यक्रम, नशा मुक्ति के विरूद्ध शपथ, सहकारी समितियों और आंगनवाड़ी कार्यों का निरीक्षण तथा खाद व बीज से संबंधित किसानों की समस्याओं का निराकरण शामिल है। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत 3 ग्राम पंचायतों को सम्मिलित कर क्लस्टरों का गठन करें। क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की बुनियादी जरूरत व समस्याओं का निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन दौरा किया जाए एवं भ्रमण के दौरान किए गए कार्य का प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।


Comments