स्कूलों को मान्यता नवीनीकरण के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन
खरगोन 20 मार्च 2020। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा 8वीं तक के अशासकीय विद्यालय को मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया था। आगामी सत्र 2020-21 में स्कूल का संचालन निरंतर रखने वाली स्कूलों को 31 मार्च 2020 तक आवेदन करना है। वर्तमान में 1533 पूर्व संचालित ऐसी स्कूले है, जिनकी मान्यता 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रही है, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है। राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया ने समस्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि इन स्कूलों द्वारा निर्धारित समयावधि में आवेदन नहीं किया तो ऐसे स्कूलों के विरूद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करें एवं कृत कार्यवाही से इस कार्यालय को अवगत कराने का कष्ट करें।
Comments
Post a Comment