स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए निर्देश


खरगोन 04 मार्च 2020। स्कूल शिक्षा विभाग ने समस्त कलेक्टर्स, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त व समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र जारी कर कोरोना वायरस से बचाव के निर्देश दिए है। प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने जारी पत्र के माध्यम से बताया कि जिन कक्षाओं के विद्यार्थी की बोर्ड परीक्षाएं है, उन्हें छोड़कर शेष कक्षाओं के विद्यार्थी यदि सर्दी, खांसी-जुकाम से पीड़ित है, तो उन्हें स्वस्थ्य होने के उपरांत स्कूल आने दिया जाए। उनके माता-पिता, अभिभावक से संपर्क कर उनसे अनुरोध किया जाए कि बच्चों को स्वस्थ्य होने तक स्कूल न भेजे। ऐसे सभी छात्रों के लिए परीक्षा की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में स्कूल स्वविवेक से निर्णय ले सकेंगे। यदि कोई सर्दी, खांसी-जुकाम से पीड़ित विद्यार्थी 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहा है, तो केंद्राध्यक्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यार्थी मास्क का प्रयोग करें। आगे उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति छींकने, खांसने, टायलेट आदि के पूर्व एवं पश्चात साबुन एवं पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं। वहीं छींकते व खांसते समय नाक एवं मुंह को रूमाल या कोहनी से ढंक कर रखें। खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ की दशा में तत्काल चिकित्सक को दिखाएं।


Comments