शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय आगामी आदेश तक रहेंगे बंद
खरगोन 16 मार्च 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश के महाविद्यालयों में एक स्थान पर विद्यार्थियों के समुह में एकत्रित होने के परिणामस्वरूप कोरोना वायरस की बीमारी के संभावित खतरे की रोकथाम के लिए आगामी आदेश तक शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में संचालित वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन यथावत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी। इस अवधि में समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सामुहिक गतिविधियां जैसे क्रीड़ा गतिविधि, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार एवं कार्यशाला आदि सामुहिक गतिविधियों का संचालन स्थगित रहेगा। साथ ही समस्त शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक स्टॉफ संस्था में उपस्थित होंगे और यथावत कार्य संपादित करेंगे।
Comments
Post a Comment