सांसद गजेन्द्र पटेल ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया
खरगोन 27 मार्च 2020। कोरोना वायरस के कारण पुरे प्रदेश को लॉक डाउन करने के कारण गरीब और मजदूर वर्ग के लोगो का बुरा हाल होने की चिंता करते हुए खरगोन-बड़वानी सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल आगे आए है। सांसद श्री पटेल ने अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। सांसद श्री पटेल ने कहा है कि प्रदेश की जनता इन दिनों बड़ी मुश्किल हालातों से गुजर रही है। आवागमन और सभी कंपनियॉ बंद होने से गरीब और मजदूर जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। उनके हाथों में काम नहीं होनेे से तखलिफों में दिन गुजार रहे है। सांसद श्री पटेल ले सभी नागरिको से आव्हान किया कि खुद को और अपने परिवार को इस कोरोना वायरस से बचाने के लिए अपने घरों में ही रहें। हम सब मिलकर कोरोना जैसी महामारी को रोक सकते है। शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन जरूर करें।
===============
शासन ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
===============
सांसद श्री पटेल ने कहा कि मप्र शासन ने कोरोना वायरस से प्रदेश की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए पेंशन धारी मजदूर, निराश्रितों और जनजातिय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। अब प्रदेश में सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पंेशन, वृद्वावस्था और निराश्रित पेंशन का भुगतान दो माह के अग्रिम रूप में किया जाएगा। इसके अलावा संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत दर्ज मजदूरों को 1000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएगी। वहीं सहरिया, बैगा और भारिया जनजाति के परिवारों के खातों में दो माह की अग्रिम राशि 2000 रूपये भेजी जाने के आदेश भी जारी किये गये है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर शासकीय अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजो में निशुल्क ईलाज किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर की राशि का उपयोग नागरिको को भोजन और आश्रय के उपयोग में की जाएगी। राष्ट्रीय खा़द्य सुऱक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को एक माह का राशन निशुल्क दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment