क़ैदी अब सिर्फ दूरभाष पर ही कर सकेंगे बात
खरगोन 29 मार्च 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में लॉक डाउन किया गया है। जिला जेल में निरुद्ध बंदियों से प्रत्यक्ष मुलाकात की जगह अब केवल दूरभाष पर हो सकेगी। इस संबंध में जेल अधीक्षक श्री जी एल ओसारी ने बताया कि जिला जेल में निरुद्ध बंदियों को नोबेल कोरोना वायरस से बचाने के लिए मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नोबेल कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जेल विभाग को दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार जेल प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि दिनांक 25 मार्च से 25 अप्रैल 20 तक अस्थाई तौर पर जेलों में एनडीपीएस एक्ट के तथा समस्त विचारधीन बंदियों को दूरभाष मुलाकात सुविधा दी गई है । अब किसी भी बंदी की उनके परिजनों से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात नहीं हो सकेगी। बल्कि बात करने के लिए उन्हें जेल के दूरभाष क्रमांक 94797 92646 एवं 89896 90446पर सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जो कि सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला जेल खरगोन के मोबाइल नंबर 94797 92646एवं 8989690446 पर संबंधित बंदी की परिजनों द्वारा बात हो सकेगी । इसलिए अब कोई भी व्यक्ति बंदियों से मुलाकात के लिए जेल पर ना आये बल्कि उक्त मोबाइल नंबर पर ही घर से बात कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment