पुलिस की सक्रियता एवं जनसेवा देशभक्ति के नारे को सार्थक करते हुए गरीब लोगों की मदत करने की सराहनीय पहल

मांधाता (औकारेश्वर)। देशभर में कोरोना वायरल संक्रमण रोग के चलते देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन कर जनता से घर में रहने की अपील करने के साथ इस संक्रमण महामारी से निपटने का एक ही सकारात्मक उपाय बता कर देशवासियों से सुरक्षा ऐतिहात और संयम बरतने की अपील के साथ घर में रहने की बात कही इसी के मद्देनजर ओकारेश्वर तीर्थ नगरी से 12 किलोमीटर दूर मोरटक्का पुलिस चौकी के प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा एवं मांधाता टीआई जगदीश चंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने नर्मदा परिक्रमा कर रहे गरीब लोगों और असहाय मजदूरों को भोजन कराकर सराहनीय कार्य किये जा रहा है


मांधाता थाना प्रभारी श्री जगदीश चंद्र पाटीदार निरंतर थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों सहित चौकी क्षेत्रों के इलाके में निरंतर भ्रमण कर जनता से घर में रहने की अपील करने के साथ अकारण रोड पर घूम रहे लोगों को समझाइश देने के साथ अपील की जा रही है
*लेकिन विडंबना इस बात की है कि इस संक्रमण बीमारी से पूरा देश पीड़ित होने के साथ परेशान है वहीं शासन-प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए कई कड़े कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन कुछ तत्व पुलिस को आते देख इधर उधर छुप जाते हैं और पुलिस के जाते ही आम रास्ते चौक चौराहे पर बेवजह घूमना शुरू कर देते हैं ऐसे लोगों के साथ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाकर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए*
देश के प्रधानमंत्री ने 3 सप्ताह का वक्त मांग कर लॉक डाउन के आदेश जारी किए उसका आज पांचवा दिन है हर तरफ हर जगह शासकीय कर्मचारी पुलिस सहित व्यवस्थाओं में जुटे सभी लोग अपने परिवार घर बार को छोड़कर जनसेवा में जुटे हुए हैं मगर शरारती तत्व अपने नाकाम प्रयासों को सार्थक बनाने के लिए बेवजह इधर उधर घूमते देखे जा सकते हैं तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में पुलिस इन तत्वों पर भी शक्ति से पेश आ कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि व्यवस्था दुरुस्त होने के साथ प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की अपील के साथ व्यवस्थाओं में जुटे सभी अधिकारी कर्मचारियों की मेहनत सार्थक हो ।


 


Comments