प्रवासी मजदूरों की कराई जाए आवासीय व्यवस्था


खरगोन 31 मार्च 2020/ वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। आदिवासी विकास विभाग की आयुक्त दीपाली रस्तोगी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि लॉकडाउन के चलते मप्र के मजदूर अन्य प्रदेशों से वापस विभिन्न जिलों में लौट रहे है। इन प्रवासी मजदूरों को अस्थाई रूप से विभाग की सभी संस्थाओं- छात्रावास, आश्रम, स्कूल, आवासी एवं विशिष्ट संस्थाओं में केवल आवासीय व्यवस्था (भवन, विद्युत, पेयजल एवं साफ, सफाई) उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया जाता है कि मजदूरों के भोजन एवं बिस्तर आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।


Comments