फसल कंटाई के लिए हार्वेस्टर से प्रतिबंध हटाया

खरगोन 27 मार्च 2020।कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड ने किसानों की समस्या को देखते हुए फसल कंटाई के लिए हार्वेस्टर को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। श्री डाड ने बताया कि जिन किसानों की फसल पककर तैयार हो गई है। वे किसान हार्वेस्टर का उपयोग कर कंटाई कर सकेंगे। लेकिन उपयोग किये जाने वाले हार्वेस्टर पर केवल दो ही व्यक्ति रहें। इसी तरह संबधित खेत में भी किसान की और से दो ही व्यक्ति कार्य करें। वहीं इस कार्य में लगे लोग बिना मास्क के कार्य नहीं करें।


Comments