पीपलझोपा में आयोजित किया प्रशिक्षण
खरगोन 04 मार्च 2020। गत 1 मार्च को बीट पीपलझोपा में बिगड़े वनों का सुधार एवं सफल वृक्षारोपण के लिए वन अधिकारी व कर्मचारियों को मौके पर ही डिमांस्ट्रेशन देकर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एसडीओ श्री डावर ने बताया कि प्रशिक्षण में भोपाल के प्रधान वन संरक्षण एबी गुप्ता द्वारा वृक्षारोपण के लिए समुचित उपचार, मानचित्र तैयार करना, गड्ढ़ा खोदकर रोपण की वैज्ञानिक तकनीक आदि के बारे में बताया गया। साथ ही खंडवा के मुख्य वन संरक्षक एसएस रावत द्वारा क्षेत्रीय कार्यों के संबंध में तकनीकी समझाईश दी गई। प्रशिक्षण में खंडवा वृत्त के अंतर्गत आने वाले खरगोन, बड़वाह, सेंधवा, बड़वानी, खंडवा एवं बुरहानपुर के वनमंडल अधिकारी, परिक्षेत्र अधिकारी, एसडीओ एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment