पीडि़त परिवारों से मिलने पहुंचे सांसद पटेल, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

 

मोतीपुरा और संजय नगर में पथराव के बाद कई घरों में हुई थी आगजनी और तोडफ़ोड़

 

खरगोन। करीब सप्ताहभर पहले शहर के संजय नगर एवं मोतीपुरा क्षेत्र में हुई पथराव की घटना के बाद यहां भीड़ के रुप में पहुंचे उपद्रवियों ने कई घरों में आगजनी और तोडफ़ोड़  की वारदातों को अंजाम दिया गया था। शनिवार को इन पीडि़त परिवारों से मिलने सांसद गजेंद्र पटेल पहुंचे। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय माने जाने वाले निमाड़ में यह देखना बहुत दु:खद है कि इतने सारे लोग उपद्रवियों की हरकत से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हमें उन्हें इस सदमे से निकालना होगा और उनके जीवन को वापस पटरी पर लाना होगा।  उन्होंने कहा आगजनी, तोडफ़ोड़ से करीब दर्जनभर लोग प्रभावित हैं, जिनके पास न तो नकदी है न हीं खाने को रोशन। उपद्रव में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। भीड़ ने घरों, वाहनों में आग लगा दी थी और स्थानीय लोगों और पुलिस कर्मियों पर पथराव किया था। कई लोगों ने घरों से सामान, आभूषण तक उठाकर ले जाने की शिकायतें की। थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने बताया कि वह प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और लोग भी तनाव मुक्त होकर वापस जीवन पटरी पर लौट आया है। सांसद ने उपद्रव मचाने वाले लोगों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राजेन्द्र राठौड़, रंजीत डंडीर, परसराम चौहान, मोहन जायसवाल आदि मौजूद थे। 

Comments