पशु चिकित्सा विभाग एवं महेंद्रा होम फाईनेंस ने आयोजित किया शिविर


खरगोन 06 मार्च 2020। पशु चिकित्सा विभाग एवं महेंद्रा होम फाईनेंस के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम टेमला में शुक्रवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पशु विस्तार अधिकारी डॉ. एचसी पटेल ने पशुओं के बारे होने वाले बीमारी की रोकथाम के लिए पशु पालकों को जानकारी दी। साथ ही उन्हें बताया गया कि किस प्रकार हम पशुओं में होने वाली बीमारी को रोक सकते है। शिविर में 102 पशुओं का उपचार, 10 का बधियाकरण, 14 का गर्भ परिक्षण, 2 का कृत्रिम गर्भाधान, 6 का सर्जरी तथा 1838 पशुओं को दवाईयां वितरित की गई। शिविर में डॉ. खेमेंद्र रोकड़े, डॉ. उमेश कुमार मंडलोई, राकेश अटोदे, श्रीमती निर्मला डावर, रमेश पाटीदार, गणेश मंडलोई एवं मुकेश पाटीदार ने अपनी सेवाएं दी। महेंद्रा होम फाईनेंस की ओर से अभिषेक मुडे, नीरज साहू, प्रवीण श्रीवास्तव, हरदीपसिंह होरा, वंदना गौड़ द्वारा पशु पालकों को पशुओं से संबंधित सामग्रियां वितरित की गई। शिविर में उप संचालक डॉ. राजू रावत भी उपस्थित रहे। ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि भगवान पाटीदार एवं विनित पाटीदार द्वारा शिविर के लिए पशु चिकित्सा विभाग एवं महेंद्रा होम फाईनेंस का आभार व्यक्त किया।


Comments