मंगलवार को 548 व्यक्तियों को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा
खरगोन 17 मार्च 2020। शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोमवार से बुधवार तक तीन दिवसीय काढ़ा पिलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत मंगलवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक करीब 548 व्यक्तियों को काढ़ा पिलाया गया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. वासुदेव आसलकर ने बताया कि आज बुधवार भी प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक काढ़ा पिलाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति निर्धारित समय में आकर काढ़ा पी सकते है। इसके अलावा आयुष विभाग द्वारा मंगलवार को न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ को भी आर्सेनिकम एल्बम-30 गोलियां वितरित की गईं।
Comments
Post a Comment