महामारी से लड़ने में महिला समुह पीछे नही
खरगोन 29 मार्च 2020 ।मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा निर्मित आजीविका स्व सहायता समुह इन दिनों कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। एनआरएलएम डीपीएम सीमा निंगवाल ने बताया कि जिलें में गठित महिला समुह अपनी स्वेच्छा ऐसे कार्य कर रही जो वास्तव में सामजिक कार्य भी है और कोरोना के प्रति अपना समर्पण भी दिखा रही है। कसरावद जनपद के बिलगॉेव के समुह ने अब तक दो हजार से अधिक मॉस्क बनाने का कार्य किया है। इसी तरह संेगॉव में जनपद सीईओ की मांग पर जितना कपड़ा उपलब्ध उसका उपयोग करते हुए 100 से अधिक मास्क बनाए है। इतना ही नहीं बड़गॉव और बमनाला महिला समुह ने न सिर्फ मास्क बनाने का कार्य किया है बल्कि फिनालय और सेनिटायजर भी बना रही है। इन्होने अब तक 2500 लीटर फिनायल और सेनिटायजर बनाने का कार्य किया है। डीपीएम सीमा ने बताया कि इन समुहो के पास अब कच्चा माल नही होने के कारण कार्य नही कर पा रही है अगर इनके पास कच्ची सामग्री उनलब्ध हो जाए तो और अधिक सामग्री बना सकती है। अभी इनके पास काफी लोगो के कॉल आ रहे है।
Comments
Post a Comment