मातृ वंदना योजनांतर्गत मिलेगी 5 हजार रूपए की सहायता राशि


खरगोन 06 मार्च 2020। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजनांतर्गत पहली बार गर्भधारण करने वाली महिलाओं को तीन किश्तों में कुल 5 हजार रूपए की राशि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। इसके लिए गर्भवती महिला को अपना पंजीयन नजदीक की आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज कराना होगा। इसके लिए अपना आधार कार्ड, अपने पति का आधार कार्ड के साथ बैंक एकाउंट प्रस्तुत करना होगा। टीकाकरण कार्ड प्रस्तुत करने पर 1 हजार रूपए की राशि उनके आधार लिंक खाते में प्रदाय की जाएगी। 6 माह के पश्चात आवश्यक टीकाकरण कार्य महिला के द्वारा कराए जाने पर उनके बैंक खाते में 2 हजार रूपए की राशि जमा की जाएगी। महिला के प्रसव पश्चात बच्चे के टीकाकरण का प्रथम चक्र पूरा होने पर अंतिम किश्त के रूप में 2 हजार रूपए की राशि, जन्म प्रमाण पत्र तथा टीकाकरण कार्ड प्रस्तुत करने पर बैंक खाते में जमा की जाएगी। इस प्रकार महिला को कुल 5 हजार रूपए की राशि प्रदाय की जाएगी। सरकारी अस्पताल में प्रसव होने पर नियमानुसार अस्पताल से राशि महिला के बैंक खाते में जमा की जाएगी।


Comments