मान्यता नवीनीकरण एवं नवीन मान्यता के लिए 20 मार्च से आवेदन हुए प्रारंभ
खरगोन 21 मार्च 2020। वर्ष 2020-21 मान्यता नवीनीकरण एवं 2021-22 की नवीन मान्यता के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 20 मार्च से प्रारंभ हो चुके है, जो 4 अप्रैल तक चलेंगे। लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि 20 अप्रैल तक समस्त प्रकार के पूर्ण आवेदन पत्र के भौतिक सत्यापन एवं परीक्षण के लिए मान्यता नियम 8 (1) के अंतर्गत निरीक्षण दलों का गठन एवं निरीक्षण उपरांत अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन संभागीय सयंुक्त संचालक को भेजना होगा। संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा नवीन मान्यता प्रकरणों/नवीनीकरण प्रकरणों में निर्णय लेने की अवधि 8 मई तक रहेगी। जिन संस्थाओं के आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक स्तर पर निरस्त हुए है उनके द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मप्र को ऑनलाईन प्रथम अपील की अवधि 23 मई रहेगी। आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त प्रथम अपील के निराकरण की अवधि 19 जून, जिन संस्थाओं के आवेदन आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय स्तर पर निरस्त हुए है, उनके द्वारा मान्यता समिति को ऑनलाईन द्वितीय अपील की अवधि 4 जुलाई, मान्यता समिति द्वारा नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में ऑनलाईन प्राप्त द्वितीय अपील के निराकरण की अवधि 20 जुलाई तथा मान्यता प्राप्त होने के बाद मंडल द्वारा निर्धारित तिथि तक संस्था द्वारा संबंद्धता शुल्क जमा किए जाने पर माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संबद्धता दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment