लगातार 7 घंटे चला कड़ी व खिचड़ी की महाप्रसादी का भंडारा


खरगोन। श्रीमहामृत्युंजय धाम गांधी नगर में ओम साई रामजी के पंचम पाटोत्सव के निमित्त गुरुवार को आयोजित पारंपरिक चौकाबंद भंडारा लगातार 7 घंटे तक चला। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष अन्न महोत्सव चौकाबंद भंडारे के समय मे परिवर्तन करते हुए दिन में आयोजित किया गया। प्रातः 11 से प्रारंभ हुआ भंडारा शाम 6 बजे तक चलता रहा। ब्रह्म मुहूर्त में ओम सांई रामजी का महाभिषेक और महाआरती संपन्न हुई। इसके पश्चात प्रातः 10 बजे कन्या भोज का आयोजन किया गया। तत्पश्चात कड़ी व खिचड़ी की महाप्रसादी का भंडारा प्रारंभ हुआ। इस भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। वही सांई मंदिर से नुक्ती की प्रसादी भी वितरित की गई। समिति अध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कुल 21 क्विंटल महाप्रसादी बनाई गई। अन्न महोत्सव के दौरान सुप्रसिद्ध समाजसेवी सर्वश्री घासीलाल कंठाल्या (92 वर्ष), पीसी पाटीदार और नितिन मालवीय को सनातन रत्न के अलंकरण से सम्मानित किया गया।


Comments