कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
खरगोन 15 मार्च 2020। कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश में संचालित समस्त आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक के लिए बंद रहेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के आयुक्त नरेश पाल कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा लिए गए निर्णयानुसार आंगनवाड़ी व मिनी आंगनवाड़ी केंद्र 31 मार्च तक बंद रहेंगे। वर्तमान में संचालित शालाओं का संचालन स्थगित होने के कारण सांझा चूल्हा कार्यक्रम अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र तथा मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में नाश्ता एवं भोजन प्रदाय प्रभावित होने से आंगनवाड़ी केंद्र में दर्ज 3 से 6 वर्ष के बच्चों को भी आंगनवाड़ी के अन्य हितग्राहियों के साथ टेक होम राशन प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। साथ ही बच्चों के वजन एवं ऊंचाई मापने की कार्यवाही गृह भेंट के दौरान करने को कहा है। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वच्छता, सतर्कता निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही आंगन कार्यक्रम तथा डे-केयर सेंटर का क्रियान्वयन आगामी आदेश तक स्थगित रखने के निर्देश जारी किए है।
Comments
Post a Comment