कोरोना वायरस के चलते जनसुनवाई हुई स्थगित
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में मास्क लगाकर उपस्थित हुए अधिकारी
===============
खरगोन 16 मार्च 2020। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मप्र द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए 20 से अधिक लोगों के आयोजनों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए है। इसलिए मंगलवार जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई भी 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। साथ ही जिले में आयोजित होने वाली सामुहिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। मप्र शासन द्वारा भी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूलों, महाविद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों को 31 मार्च तक के लिए अवकाश घोषित किया है। इसलिए वर्तमान में जनसुनवाई व जिले में कोई भी सामुहिक गतिविधियां आयोजित नहीं होगी। कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक प्रारंभ होने से पूर्व सभी जिलाधिकारियों को सेनिटायजर एवं मास्क वितरित किए। सभी अधिकारियों ने बैठक में मास्क लगाकर उपस्थित हुए। बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार, सीएम हेल्पलाईन, कलेक्टर कांफ्रेंस, जन अधिकार कार्यक्रम सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment