कोरोना से बचते हुए मनाएं होली व रंगपंचमी-कलेक्टर श्री डाड
शांति समिति की बैठक में सर्वसहमति ने गैर नहीं निकालने का लिया निर्णय
==============
खरगोन 07 मार्च 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में त्यौहारों पर प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचते हुए त्यौहार मनाने पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोराना वायरस के बढ़ते प्रभाव से बचने के लिए देशभर के लिए एडवाईजरी जारी की है। इस एडवाईजरी के अनुसार हम ऐसे मुकाम पर है कि यदि बड़ी संख्या में एकत्रित होते है, गले मिलते है, हाथ मिलाते है या रंग लगाते है, तो कोरोना से संक्रमित होने के अवसर बढ़ जाते है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम सब एक-दूसरे के सहयोगी हो सकते है। भारत सरकार द्वारा जारी एडवाईजरी को अगर शांति समिति सर्वसहमति से पारित करती है, तो जिले में रंगपंचमी के दौरान आयोजित होने वाली गैर को आयोजित करने से रोक सकते है। शांति समिति में इस मसले को बड़े ध्यान से समझते हुए गैर नहीं निकालने पर सहमति जताई।
==============
रात्रि 11 बजे के बाद घुमना बंद करें-एसपी
==============
शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस बढ़ी तेज गति से देश के अन्य शहरों में फैल रहा है। चूंकि हमारा खरगोन काफी तापमान वाला है। दिन में अत्यधिक तापमान होने से कोरोना से हम बच सकते है, लेकिन रात्रि में तापमान गिर जाने से कोरोना वायरस की क्षमता बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में रात्रि 11 के बाद घुमना-फिरना ना करें। पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचे। इसके लिए साईबर टीम भी अपनी निगरानी रखे हुए है। किसी तरह के दुष्प्रचार सामग्री फारवर्ड ना करें। बैठक के दौरान आरसी निकम अलबम-30 दवाईयां वितरित की गई।
==============
बैठक में यह रहे उपस्थित
==============
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, नवनीत भंडारी, मनोज रघुवंशी, मुस्लिम समाज सदर सिराजुद्दीन शेख, अजीजुद्दीन शेख, सुनील शर्मा, राजू चालवा, शिव तिवारी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं संचार प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment